राज ठाकरे बोले, अन्ना जिएं या मरें, भाजपा नहीं करती परवाह

मुंबई: सोमवार को अन्ना हजारे की भूख हड़ताल के छठे दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे उन से मुलाकात करने पहुंचे थे. अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा है कि अनशन के स्थान पर उन्हें 2019 लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए काम करना चाहिए.

बंगाल घमासान: ममता के निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं का तांडव, भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़

अपनी मुलाकात के बाद ठाकरे ने प्रेस वालों से बातचीत में कहा है कि, भाजपा को कोई परवाह नहीं है कि,  अन्ना जिएं या मर जाएं. मैनें उनसे कहा है कि आप इन बेकार लोगों के लिए अपनी जान जोखिम में ना डालिए.' ठाकरे ने आगे कहा है कि, 'मैंने उनसे कहा है कि चलिए जनता के समक्ष चलते हैं और आगामी चुनाव में भाजपा को खत्म कर देते हैं.'

बंगाल घमासान: ममता के निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं का तांडव, भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़

मनसे अध्यक्ष ने कहा है कि, 'भाजपा लोगों का इस्तेमाल करती है फिर उन्हें समाप्त कर देती है.' उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी झूठे हैं. राज ठाकरे ने कहा है कि, 'दिसंबर 2013 में मोदी ने ही लोकपाल का समर्थन किया था. अब  जब वे सत्ता में आ गए हैं,  तो इस विषय में  कुछ नहीं कर रहे हैं.' ठाकरे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उनको भी पीएम मोदी की तरह ही बताया.

खबरें और भी:-

जापान में दिखाई दी खौफनाक मछली, जब भी ये दिखती है तो आता है भयानक सुनामी...

चिटफंड घोटाला: लाल डायरी और पेन ड्राइव में छिपा है राज, इसलिए सारे भ्रष्ट एक हो गए आज - भाजपा

मिशन 2019: दक्षिण में एआईएडीएमके और भाजपा का गठबंधन लगभग तय, बस अंतिम मुहर बाकी

 

Related News