होली मनाने यहाँ दूर-दूर से आते है लोग, जानिए क्या है ख़ास

होली सभी को बहुत ही शानदार त्यौहार लगता है होली रंगो का बहुत ही शानदार त्यौहार है और इसे मनाने में कोई भी पीछे नहीं रहता है। ऐसे में आज हम बात कर रहें है एक ऐसी जगह की जहाँ पर लोग दूर दूर से होली मनाने आते है। जी हाँ हम बात कर रहें है पिंकसिटी जयपुर के सिटी पैलेस की जहाँ पर हर साल होली समारोह होता है। जी हाँ और यहाँ पर लोग विदेशो से आते है रंग खेलने के लिए। जयपुर में हर साल होली को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यहाँ पर होली को रॉयल अंदाज में मनाया जाता है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से लोग यहाँ एन्जॉय करते है। होली के दिन यहाँ पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी हर साल आते है।

एमएलए और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी सभी यहाँ होली मनाते है और एन्जॉय करते है। विदेशियों का यहाँ पर तांता लगा रहता है और विदेशियों को यहीं पर होली खेलना पसंद आता है वे हर साल यहाँ आते है और होली खेलते है। होली के वक्त जयपुर पूरी तरह रंगो में रंगा हुआ होता है और यहाँ पर सभी के खाने पिने का इंतजाम भी होता है। यहाँ पर सभी उम्र के लोग आते है और जमकर होली खेलते है। वाकई में होली का त्यौहार सभी के लिए रंगारंग होता है।

होलिका दहन के पहले ऐसे करें पूजा, रिश्तों में रहेगी मिठास

ऐसे छुड़ाए होली पर त्वचा, नाख़ून और बालों पर लगे रंग को

होली की भस्म घर लाने से होते है चमत्कारी बदलाव

होली पर अपने व्यवसाय के अनुसार खेले रंग, होगा धनलाभ

Related News