राजस्थान: बाड़मेर में वायुसेना का फाइटर जेट MiG-21 क्रैश, 2 पॉयलट शहीद

जयपुर: राजस्थान में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। राज्य के बाड़मेर के अंतर्गत आने वाले भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) हादसे का शिकार हो गया। क्रैश होने के बड़ा प्लेन में आग लग गई और मलबा लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद मौके पर विमान के मलबे में आग लगी हुई नज़र आ रही है। बॉडी पार्ट्स बिखरे पड़े हुए हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है। प्लेन जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्‌ढा हो गया है। बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां केस है। वहीं, एयरफोर्स ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। इसके साथ ही, शहीद होने वालों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से हादसे को लेकर चर्चा की है।

 

Koo App

 

Koo App

बता दें कि गत वर्ष 24 दिसंबर को भी इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान जैसलमेर के पास क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की जान चली गई थी। जिस जगह जेट गिरा था, वह जगह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के नियंत्रण में आता है।

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड जफर हाशमी पर लगा NSA, बाबा बिरयानी और बिल्डर वसी पर गैंगस्टर एक्ट

कानपुर में इस साल नहीं निकलेगा मुहर्रम का पाइकी जुलूस, मुस्लिम संगठनों का फैसला

दिल्ली में घटेंगी शराब की दुकानें.., LG के आदेश के बाद आबकारी विभाग का नया फरमान

 

Related News