राजस्थान: 2 करोड़ रिश्वत लेने के मामले में ASP दिव्या मित्तल गिरफ्तार, बोलीं- ऊपर तक जाता है पैसा

जयपुर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर शाखा ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में अजमेर में बड़ा एक्शन लिया है. ACB ने SOG की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को अजमेर स्थित उनके व्यक्तिगत आवास पर तलाशी लेने के बाद अरेस्ट कर लिया है. इस दौरान दिव्या मित्तल का बड़ा बयान सामने आया है.

रिपोर्ट के अनुसार, दिव्या मित्तल ने कहा है कि, ड्रग माफियाओं को पकड़ने का उन्हें यह इनाम दिया गया है. इतना ही नहीं, दिव्या मित्तल ने दावा किया है कि, अजमेर के पुलिस अधिकारी भी ड्रग मामले में शामिल है. दरअसल, जब जयपुर ACB की टीम उनके आवास से उन्हें अरेस्ट करके ले जा रही थी, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति से रिश्वत की मांग नहीं की है. ड्रग माफियाओं का रैकेट है, ताकि मेरे पास से फाइल हट जाए. मैं निरंतर उन्हें लगातार ट्रैक कर रही थी.

दिव्या मित्तल ने दावा करते हुए कहा कि, इसमें अजमेर पुलिस के कई अधिकारी भी लिप्त हैं. बता दें कि दिव्या मित्तल के इस बयान ने अजमेर पुलिस को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. ACB की जांच में दिव्या मित्तल ने कई बार रिश्वत की रकम ऊपर तक देने की बात भी कही. अब ACB इसकी छानबीन कर रही है कि ऊपर कहां तक यह राशि दी जाती थी. 

ओडिशा में CBI की छापेमारी, रिटायर्ड रेलवे अधकारी के पास मिला 17 किलो सोना, कीमत 8 करोड़

PoK को 'आज़ाद कश्मीर' बताकर पढ़ा रही ममता सरकार, भाजपा बोली- ये अलगाववाद का समर्थन

दिल्ली विधानसभा में LG पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- कल को केंद्र में हमारी सरकार हुई तो..

 

Related News