राजस्थान चुनाव: वसुंधरा राजे का प्रहार, कहा कांग्रेस के नेताओं को हो गई है झूठ बोलने की आदत

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं , लेकिन क्या किसी कांग्रेस द्वारा शासित राज्य में कोई महिला मुख्यमंत्री है. शनिवार को करवा चौथ के अवसर पर वसुंधरा राज्य की महिलाओं को ऑडियो के माध्यम से सम्बोधित कर रही थी. 

राजस्थान चुनाव 2018: आज राजस्थान जायेंगे राहुल गाँधी, 85 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे

राजे ने कहा कि राजस्थान की हाल की यात्रा के दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वे कांग्रेस द्वारा शासित राज्यों में से आधे में महिला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने पार्टी में महिलाओं की संख्या बढ़ाने का दावा भी किया था. राजे ने कहा, "कांग्रेस और उसके नेताओं ने झूठ का  बोलने के लिए इतना उपयोग किया है कि वह अब उनकी आदत बन गई है." 

राफेल मुद्दे पर सवाल उठाने की वजह से हटाए गए है सीबीआई डायरेक्टर : राहुल गाँधी

राजे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि महिलाओं के विकास की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी इसका जवाब देगी कि क्यों उनके द्वारा शासित राज्यों में महिला मुख्यमंत्री नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ, यह दर्शाता है कि महिलाओं के विकास के लिए बीजेपी कितनी प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके चलते राज्य में राजनितिक माहौल बना हुआ है.

खबरें और भी:-

तेलंगाना चुनाव: टीआरएस की मुश्किलें बढ़ी, दो बड़े नेता हुए कांग्रेस में शामिल

लोकसभा चुनाव 2019: BJP मंत्री का दावा, अगर शिवसेना BJP से अलग लड़ेगी तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस ने तय किये 'इंदौरी' उम्मीदवारों के नाम...

 

Related News