जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष, सतीश पूनिया COVID-19 सकारात्मक पाए गए हैं. इसकी सुचना पूनिया ने स्वयं ट्वीट कर दी है. पूनिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को दौरे से लौटने के पश्चात् जब उन्होंने एहतियातन कोरोना का टेस्ट करवाया, तो उनकी रिपोर्ट सकारात्मक आई जबकि उनमें COVID-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे. वही उन्होंने ट्वीट किया 'कल प्रवास से आने के पश्चात् कोरोना का टेस्ट करवाया, यद्यपि मुझमें लक्षण नहीं थे, किन्तु मेरी रिपोर्ट सकारात्मक आई है, तथा डॉक्टरी सलाह पर मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है, विगत दिनों मेरे कांटेक्ट में आए सभी लोग अपनी जांच करवा लें, मदद के लिए धन्यवाद.' राज्य बीजेपी अध्यक्ष बृहस्पतिवार को ही जोधपुर दौरे से लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने ओसियां तथा फलौदी समेत कई इलाकों का दौरा किया था. स्थानीय पार्टी नेताओं से भेंट तथा बैठकें भी की. स्थान-स्थान कई व्यक्तियों ने उनका स्वागत-अभिनंदन भी किया. ऐसे में कई व्यक्तियों के उनके कांटेक्ट में आने की बात सामने आई है. इसी के साथ उन्होंने संपर्क में आये लोगो से जांच करवाने की अपील की है. वही दूसरी तरफ देश में एक दिन में COVID-19 वायरस संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख को पार कर गई है. वहीं, देश में अब तक 30 लाख 37 हजार 152 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके चलते ठीक होने की दर 77.15 फीसद हो गई है वहीं COVID-19 से मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसद हो गई है. आइसीएमआर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 नमूनों की जांच की जा चुकी है. गुरूवार को एक दिन में 11 लाख 69 हजार 769 नमूनों की जांच की गई है. जन्मदिन पर नेता के बेटे ने मचाया उत्पात, मामला हुआ दर्ज इन मुद्दों पर तेलंगाना के आगामी मानसून सत्र में हो सकती है चर्चा मोदी के सिंघम जिक्र को सुनकर बोले ओवैसी- 'आपकी पार्टी के CM ही कहते हैं बोली नहीं तो गोली...'