राजस्‍थान में 5 सालों में हुए 6 उपचुनाव के साथ बीजेपी की घट रही सीट

नई दिल्ली : वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्‍थान विधान सभा चुनाव में  सूबे की 200 विधानसभा सीटों में 163 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी.  बीजेपी की फ़तेह का यह कारवा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी इसी तरह जारी रहा. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में 25 संसदीय सीटों में 24 सीटें अपने नाम की थी. लेकिन 2014 के बाद अब तक राजस्‍थान में बीजेपी की हालत ख़राब होते जा रही है.

51 साल की उम्र में कैंसर से जिंदगी हार गया संगीत का यह सूरमा

गौरतलब है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद यहाँ जितने भी चुनाव संपन हुए उन चुनावों में बीजेपी धीरे धीरे कमजोर पड़ती जा रही है.  राजस्‍थान में 2014 से 2018 के दरमियान 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो चुके है.  इनमे नासिराबाद, वैर, सूरजगढ़, कोटा दक्षिण, धौलपुर और मांडलगढ़ शामिल हैं. इन छह उपचुनावों के नतीजे बीजेपी की उम्मीद पर पानी फेरने के लिए काफी थे.

हाथों की ऐसी रेखा बताती है आपकी विदेश यात्रा होगी या नहीं

बता दें कि  6 विधानसभा सीटों में से 5 पर विधानसभा चुनाव 2013 में बीजेपी ने फ़तेह हासिल की थी और साथ ही एक सीट पर बीएसपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन  2014 से 2018 के बीच बीजेपी ने यहाँ हुए चुनाव में अपनी तक़रीबन 4 सीट गवा दी और इस दौरान कांग्रेस ने इन सीटों पर अपनी वापसी की.

खबरे और भी...

आज सवर्णों का भारत बंद, मध्य प्रदेश को बताया सबसे सवेंदनशील

समलैंगिकता पर आज होगा ऐतिहासिक फैसला

सस्ते में घूम सकते हैं आप देश-विदेश, 4 एयरलाइन्स ने दिए ये ऑफर

Related News