राजस्थान चुनाव: मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा ने चला नया दांव, कांग्रेस की बढ़ सकती है परेशानी

जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर मतदाताओं से सीधे सम्पर्क के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत भाजपा शुक्रवार शाम 6 बजे से कमल दीया अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत शुक्रवार शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश के 51 लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घरों पर पहुंचकर और उनके घर पर भाजपा की ओर से दीपक लगाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करने वाला कैलेंडर बाँटेंगे.

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा- जनता जैसा दूल्हा चाहेगी वैसा ही मिलेगा

पार्टी की ओर से इस काम की जिम्मेदारी प्रदेश के 5 लाख कार्यकर्ता और अन्य नेताओं को दी गई है. हर कार्यकर्ता के पास 10 परिवारों की जिम्मेदारी रहेग. प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख है, 51 लाख लाभार्थियों से रूबरू होने के बाद भाजपा 2 से लेकर 4 दिसंबर तक बचे हुए लाभार्थियों के घर भी कमल दीपक जला कर उन्हें भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करेगी. 

मध्यप्रदेश चुनाव: बाबूलाल गौर ने कहा- बहू को टिकट दिलाने में कांग्रेस ने की मदद 

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिल भाजपा ने इस अभियान के लिए राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी है. लाभार्थियों को जो कैलेंडर वितरित किया जाएगा, उस पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल अंकित होगा. इसके साथ ही कैलेंडर पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का भी फोटो दी गई है.

खबरें और भी:-

 

मध्यप्रदेश चुनाव: वोट डालने में पिछड़े प्रदेश के शहर, 80% मतदान का लक्ष्य रहा दूर

मिजोरम चुनाव: पूरे दिन में 71 प्रतिशत हुआ मतदान, युवाओं सहित बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर की वोटिंग

मध्यप्रदेश चुनाव: मंदसौर में मतदान केंद्र में घुसी 12 फीट लंबी नागिन, मची अफरा तफरी

Related News