उदयपुर: गुजरात में पटेल-पाटीदार आरक्षण आंदोलन के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले हार्दिक पटेल ने कहा कि वे उदयपुर में ही नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालरापाटन में सेंध लगाने के लिए भी प्रचार के लिए जाएंगे. वे तीस नवंबर को झालरापाटन पहुंचकर वसुंधरा के घर में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि वे तीस नवम्बर को उदयपुर के मावली और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे और इसके बाद वे वसुंधरा के गढ़ और उनकी परम्परागत सीट झालरापाटन में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. मध्यप्रदेश चुनाव: अमीषा पटेल और सुनील शेट्टी के रोड शो में लगा घंटो जाम हार्दिक ने कहा कि अलवर में बेरोजगारी से परेशान होकर युवाओं ने आत्महत्या कर ली, यह सब राजस्थान सरकार की वजह से हुआ है. अब राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और कांग्रेस इसे पूरा करेगी, उनका दावा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाने वाली है. मध्यप्रदेश चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान होगी मालवा-निमाड़ में सबसे बड़ी जंग हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने पटेल-पाटीदारों के आरक्षण को लेकर आंदोलन चलाया और यह सब उन्होंने पटेल-पाटीदारों के अधिकार के लिए किया. वे जातिगत राजनीति से परहेज करते हैं, मावली में कांग्रेस के पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदलवाने में उनके रोल को लेकर उन्होंने सफाई दी कि जीतने के लिए हर पार्टी मजबूत उम्मीदवार को खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि योग्य और मजबूत उम्मीदवार को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए. खबरें और भी:- पी एम मोदी ने कहा कांग्रेस सिर्फ नामदारों की पार्टी, उनके लिए देश सबसे बाद में आता है मध्यप्रदेश चुनाव: सोमवार को इंदौर में अमित शाह का रोड शो मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने की पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित