अलवर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अरावली के आंचल में बसे अलवर शहर के विजय नगर ग्राउंड से राजस्थान में चुनाव प्रचार कि शुरुआत कर दी है. इस मौके पर पीएम मोदी ने जातिवाद और राम मंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अलवर को राजस्थान का सिंह द्वार माना जाता है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रधानमंत्री का अलवर दौरा संजीवनी के समान है, वहीं विधानसभा सीटों के मामले में अलवर राजस्थान में दूसरा सबसे बड़ा जिला है. तेलंगाना चुनाव: अमित शाह बोले- भाजपा अल्पसंख्यों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी अलवर में सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सुप्रीम कोर्ट को डराने का गंभीर आरोप लगाया, मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कृपा से राज्यसभा में पहुँचने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पहले तो अयोध्या मामले को लटकाने के लिए समय बढ़ाने की मांग उठाते रहे और अब उनकी एक नई सोच सामने आ रही है. राज्यसभा में बैठे ऐसे कांग्रेस के वकील महाभियोग के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के जजों को डर दिखा रहे हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि न्याय मूर्तियों को किसी के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है. मध्यप्रदेश चुनाव: क्या शिवराज सिंह के अभेद्य किले को तोड़ पाएगी कांग्रेस ? पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी तीखा कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि कल तक बम दागने की धमकी देने वाला पडोसी देश आज कटोरा थाम कर खड़ा हैं, यह हमारी रणनीति की जीत है. प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनका चुनावी एजेंडा मात्र विकास ही होगा. उन्होंने पांच साल कांग्रेस की सरकार की तुलना में पांच साल वसुंधरा सरकार के काम का आकलन करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि इससे खुद ही समझ आ जाएगा कि क्या सही है और क्या गलत. खबरें और भी:- मध्यप्रदेश: पुलिस खबरियों को दे रही हिदायत, दबिश में सामान मिला तो इनाम देंगे राजस्थान चुनाव: अजमेर दरगाह और ब्रह्मा मंदिर जाएंगे राहुल गांधी मध्यप्रदेश चुनाव 2018: मां बगलामुखी के दरबार में शत्रुनाश के मंत्रों से नेता करा रहे हवन