राजस्थान चुनाव: भाजपा का घोषणापत्र, हर वर्ष तीस हज़ार सरकारी नौकरियों के अलावा बेरोजगार भत्ता भी देगी वसुंधरा सरकार

जयपुर: राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है, तमाम दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद चुनाव प्रचार भी जोरों पर चल रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. भाजपा ने इसे गौरव संकल्प पत्र का नाम दिया है. जिसमे राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आवाम से कई वादे किए हैं. आइए एक नज़र डालते हैं भाजपा के गौरव संकल्प पत्र पर...

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी संभालेंगे जिम्मा

हर जिले में योग भवन बनाया जाएगा किसानों के लिए ऋण राहत आयोग का गठन होगा 6100 करोड़ से जवाई बांध में जल की व्यवस्था की जाएगी शिक्षित बेरोजगारों को 5000 रु का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा 250 करोड़ का किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड शुरू किया जाएगा  हर साल 30000 सरकारी नौकरियां प्रदान की जाएंगी  भगवान परशुराम का बोर्ड बनाया जाएगा राज्य में 50 लाख नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके सेना भर्ती शिविरों से पहले युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी  पांच साल में 1 करोड़ के सहकारी ऋण प्रदान किए जाएंगे 

मध्यप्रदेश में थम गया चुनाव प्रचार, अब उम्मीदवारों को है घर-घर दस्तक से आस

आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना निर्धारित है, जिसकी गणना कर 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में हर विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होता है, यहाँ की जनता किसी भी पार्टी को दूसरे कार्यकाल के लिए नहीं चुनती है, वर्तमान में राज्य में भाजपा की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि राजस्थान की जनता इस बार उसे मौका देगी. 

खबरें और भी:- 

मध्यप्रदेश चुनाव: अमीषा पटेल और सुनील शेट्टी के रोड शो में लगा घंटो जाम

मध्यप्रदेश चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान होगी मालवा-निमाड़ में सबसे बड़ी जंग

पी एम मोदी ने कहा कांग्रेस सिर्फ नामदारों की पार्टी, उनके लिए देश सबसे बाद में आता है

Related News