जयपुर : ऊर्जा संरक्षण दिवस पर नई दिल्ली में ऊर्जा (बिजली) मंत्रालय की ओर से बुधवार को आयोजित समारोह में राजस्थान को दो अलग -अलग श्रेणी में दो पुरस्कार मिले.जयपुर डिस्कॉम (जेवीवीएनएल) को सामान्य श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को राजकीय विभाग श्रेणी में पुरस्कार मिला. आपको बता दें कि राजस्थान डिस्कॉम की ओर से यह पुरस्कार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से अधीक्षण अभियन्ता (कॉमर्शियल) केके पुरोहित ने प्राप्त किया. ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में डिस्कॉम की ओर से वार्षिक 138 लाख यूनिट की बचत की गई, वहीँ बिजली कंपनी की ओर से 48 लाख परंपरागत बल्बों को एलईडी बल्ब से बदला गया. इसी तरह जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को राजकीय विभाग श्रेणी में बिजली बचत के नए प्रयोग के लिए राजस्थान ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया गया.इस पुरस्कार को परिचालन एवं प्रणाली निदेशक सीएस जीनगर ने प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों को ऊर्जा बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है, ताकि अन्य राज्य भी प्रतिस्पर्धा कर यह पुरस्कार हासिल कर सके. पुलिस ने जयपुर में पकड़ी ’डाॅली की डोली’ मोदी भाषण से प्रेरित बस कंडक्टर ने...