जयपुर : सारा विश्व आज आने वाले नए साल का इस्तकबाल करने में लगा हुआ है. हर आम और खास अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न को मनाने वाले है. गुजरे साल को अलविदा कहने के साथ साल 2018 का शानदार आगाज हो इस लिए नई सोच, नई उमंग, और नई योजनाओ के साथ नए, लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे है. शाम के जश्न की तैयारी भी कि जा रही है. बधाइयों का सिलसिला सा चल निकला है जो फ़िलहाल रुकने वाला भी नहीं है. आम जनता, फ़िल्मी सितारे, नेता और देश की और भी तमाम मशहूर हस्तियां एक दूसरे को शुभकामनाये देने में लगे हुए है. सोशल मिडिया पर भी संदेशो की बहार सी आई हुई है. ऐसे में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी अपनी भावनाए व्यक्त की है. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने लोगों को नव वर्ष - 2018 पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा है ‘‘ नये वर्ष में हमें नये सिरे से मंथन करना होगा. नवीन आशा व दृढ़ विश्वास के साथ भावी चुनौतियों के लिए स्वयं को सक्षम बनाना होगा. उज्ज्वल, शांतिपूर्ण, समृद्व और सुखमय नव वर्ष के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.‘‘ बुजुर्ग हज यात्रियों की समस्या का हुआ समाधान भवानी शंकर शर्मा के निधन पर राजनितिक गलियारों में शोक स्वाइन फ्लू ग्रस्त छात्र को परीक्षा देने से रोका लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले व्यापार को जारी रखने से फायदा क्या- आयोग