जयपुर। बढ़ते तापमान से जहां आम आदमी परेशान हो रहा है वहीं पशुओं पर भी इसका असर हो रहा है। हालात ये हैं कि गर्मी से बेहाल एक घोड़ा राजस्थान की गर्मी सहन नहीं कर पाया। यहां कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। दरअसल जयपुर में एक व्यक्ति जब अपने घोड़े की लगाम थामकर उसके साथ पैदल जा रहा था इसी दौरान एक कार के पास घोड़ा बिदक गया। इस दौरान घोड़े ने कार का अगला शीशा तोड़ दिया। घोड़ा कार में फंस गया। कार में वाहन चालक सवार था। घोड़े द्वारा कार का शीशा तोड़ने के बाद घोड़ा कार में कुछ देर फंसा रहा। वहां मौजूद लोगों को उसे कार से निकालने का तरीका नहीं सूझ रहा था। काफी देर की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका। दरअसल लोगों ने कार का दरवाजा तोड़ दिया और वह बाहर निकल पाया। इस दुर्घटना की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई लोगों ने इस घोड़े के कार में फंसने के दृश्य देखे। घोड़े के पैर में चोट लग गई थी उसके पैरों में कार के कांच भी चुभ गए थे। लोगों ने घोड़े को बाहर निकालकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जयपुर से आये मोगरे से महका महाकाल बाबा का दरबार निर्जला एकादशी से समाप्त हो जाते हैं सभी पाप गर्मियों में सफर के दौरान ऐसे करें स्किन की देखभाल दिल्ली NCR में लोग हो रहे गर्मी से परेशान, पारा पहुंचा 40 पार