राजसमंद- महिला ने कहा घटना से कोई संबंध नहीं

राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक मजदूर की नृशंस हत्या का लाइव विडियो बनाने के बाद हड़कंप मच गया था. शंभूलाल रैगर ने मोहम्मद अफराजुल की हत्या कर विडियो वायरल कर दिया था, जिसमे शंभूलाल ने कहा था कि उसने अपनी हिंदू बहन को बचाने के लिए ये काम किया. जिस औरत की वह बात कर रहा था, उसने घटना से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इंकार कर दिया है.

महिला की उम्र अब 20 साल है और वो अपने भाई और मां के साथ रहती है. उसने शंभूलाल की इस बात को भी खारिज किया कि वह महिला को बचाकर वापस लाया था. महिला ने बताया कि 2010 में वो मोहम्मद बबलू शेख के साथ बंगाल के मालदा में गई थी. जहां वो 2 साल तक रही और 2013 में अपनी मर्जी से वापस आ गई.

महिला ने बताया कि वह शंभूलाल को एक ही जाति का होने के चलते जानती थी और उसे राखी भी बांधी थी. महिला का कहना है कि उसका अफराजूल की हत्या से कोई लेना देना नहीं है. उसने कभी शंभूलाल को धमकियां मिलते भी नहीं सुना. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. इधर मारे गए अफराजुल की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी नहीं की थी. वो परिवार और बच्चों वाला शांत आदमी था.

एकतरफा प्यार में की प्रेमिका की हत्या

पार्टी मे शोर को लेकर नॉर्थ ईस्ट के छात्र की हत्या

मनचले को सबक सिखाती महिला का वीडियो वायरल

Related News