राजस्थान में निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद, सब्जी बेचने लगा ये विधायक, छाया सुर्खियॉं में

दौसा: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके कांग्रेस ने सरकार बना ली है, वहीं दौसा में महवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने जीत दर्ज की है, लेकिन अब विधायक का ठेले पर बैठकर सब्जी बेचने का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है. विधायक द्वारा सब्जी बेचने की खबर मीडिया में आने के बाद सुर्ख़ियों में छाई हुई है. वहीं, विधायक का कहना है कि वे गरीब और मजबूर लोगों के साथ है.

1984 सिख दंगे: अमित शाह का गंभीर आरोप, कहा कांग्रेस नेताओं ने किया था सिख महिलाओं का बलात्कार

यह वीडियो लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है, वीडियो में आप देख सकते है कि महवा विधानसभा सीट से चुनाव जीते निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ठेले पर सब्जी बेचे रहे हैं,  विधायक द्वारा ठेले पर बैठकर सब्जियां बेचने का मामला राजस्थान में हर एक की जुबान पर छाया हुआ है,  इस दौरान विधायक द्वारा सब्जी बेचने की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद उनसे सब्जी खरीदने वाले लोगों की भीड़ लग गई.

सिख दंगों पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा दोषियों को सजा मिलेगी ये चार साल पहले किसी ने नहीं सोचा था

काफी हुजूम उमड़ जाने के बाद जब मीडिया ने उनसे सब्जी बेचने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे आपराधिक तत्वों को यह सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं कि आम जनता अकेली नहीं है विधायक ओमप्रकाश उनके साथ में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की आम जनता, किसान और मजदूर ठेले वालों के साथ महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला हैं,  इन्हें कमजोर समझ कर इन के साथ गुंडागर्दी और नाइंसाफी करने की कोशिश ना करें.

खबरें और भी:-

 

जल्द दिवालिया हो सकता है विजय माल्या, ब्रिटेन अदालत शुरू करेगी प्रक्रिया

पीएम मोदी ने चोरी कराया है देश का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपया- राहुल गाँधी

अगर साधु-संतों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहल की तो मैं खुद हरी झंडी दिखाऊंगा- आज़म खान

 

Related News