दुनिया में कई तरह के मंदिर हैं जो अपने आप में ही रहस्यमयी हैं. जैसे उज्जैन के काल भैरव मंदिर में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है और वो पी भी लेते हैं. इसका रहस्य कोई नहीं जान पाया और ना ही कोई इस के रहस्य तक पहुँच पाया है. ऐसा ही एक और मंदिर है जहाँ पर माता को शराब चढ़ाई जाती है. जी हाँ, इस मंदिर में मिठाई, नारियल या फूल नहीं चढ़ते बल्कि शराब चढ़ाई जाती है. सुख-समृद्धि के लिए इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा दरअसल, ये मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता तहसील के भंवाल गांव में स्थित है. इस मंदिर के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं और शराब का भोग लगाकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं. कहा जाता है माता हर किसी का भोग ग्रहण नहीं करती बल्कि जो सच्चे दिल उन्हें चढ़ाते हैं उनका भोग ही माता ग्रहण करती है. आप नहीं जानते तो बता दें, भंवाल के काली माता मंदिर में दो मूर्तियां हैं, पहली मूर्ति ब्राह्मणी माता की है जिन्हें भक्त सिर्फ मीठा प्रसाद चढाते हैं और दूसरी मूर्ति भंवाल माता की है जिन्हें सिर्फ शराब का भोग लगाया जाता है. गरीबी दूर करता यह चमत्कारी पौधा दूर से जो लोग आते हैं वो माता को श्रद्धा और दिल से ढाई प्याला शराब चढ़ाते हैं. इसी को भक्त प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं और बाकी भक्तों में बाँट देते हैं. इस मंदिर में आपको चमड़े की चीज़ ले जाना मना है अगर ले जाते हैं तो माता प्रसाद ग्रहण नहीं करती बल्कि रुष्ठ हो जाती है. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है जो इस मंदिर में होता है. यह भी पढ़ें.. राशि के अनुसार दे अपनी बहन को राखी का गिफ्ट इस व्रत से होती है संतानहीनों को संतान की प्राप्ति