राजस्थान ओपन स्कूल का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 12वीं और 10वीं परीक्षा (सेकंड स्ट्रीम) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 46.01 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 53.69 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट जारी किए। डोटासरा ने बताया कि 12वीं में 25104 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 11541 पास हुए हैं। इसी तरह से 10वीं में 41306 में से 22158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

12वीं और 10वीं में दोनों में लड़कियां अव्वल रही है। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 48.29 फीसदी रहा। वहीं लड़कों का रिजल्ट 43.73 फीसदी रहा। साथ ही 10वीं में लड़कियों के परिणाम 57.74 % रहा तो लड़कों का 50.83 % रहा। इस अवसर पर मार्च-मई की परीक्षा में राज्य में टॉपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। मार्च-मई में आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पुरुष वर्ग में टॉपर रहे त्रिभुवन शर्मा, पराक्रम सिंह को एकलव्य पुरस्कार और महिला वर्ग में टॉपर रही मुस्कान प्रदीप अग्रवाल, वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार दिया गया।

चारों को 21-21 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस बार पुरस्कार राशि को बढ़ाया गया है। पहले इनामी राशि 11 हजार रुपए थी, जो अब बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दी गई है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के रिजल्ट देखने के लिए http://rsosapp.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं। जिसमें रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। 

अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला, Air India के रुचि पत्र और शेयर खरीद-बिक्री समझौते को मिली मंजूरी

2020 में आमिर बनने के लिए अपनाये यह तरीके, हो जायेंगे मालामाल

Budget 2020: अगला दशक होगा भारतीय उद्यमियों का, इंडस्ट्री के साथ चलेगी भारतीय सरकार

Related News