जयपुर: राजस्थान के श्री गंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर (LoC) पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की यह कोशिश सोमवार देर रात हरमुख चेक पोस्ट के नजदीक 14 एस गांव में हुई है। यहां BSF ने पाकिस्तान से बॉर्डर पार करके भारत में घुस रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को ढेर कर दिया है। इसके बाद BSF ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने इस घुसपैठिये का शव लेने से साफ़ मना कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अफसर ने इस घुसपैठ की कोशिश की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को हरमुख चेक पोस्ट के नजदीक अलर्ट BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे व्यक्ति को मार गिराया है। अफसर के मुताबिक, घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था। इसके बाद वह कंटीले तारों की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान BSF ने फायरिंग करके उसे ढेर कर दिया था। बाद में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान घुसपैठिये का शव बरामद किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, BSF ने फायरिंग से पहले घुसपैठिये को चेतावनी भी दी थी कि वह आगे ना बढ़े। मगर उसने चेतावनी को अनदेखा कर दिया और कंटीले तारों की तरफ बढ़ता रहा। बाद में BSF जवानों ने गोलीबारी करके उसे मार गिराया। 'दान-अनाज देकर लोगों को लुभाना बेहद गंभीर समस्या..', धर्मान्तरण पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट बाबरी के 30 साल, राम को न मानने से लेकर 'जय सीताराम' तक ! काशी में आज मनेगी देव दिवाली, तमिल संस्कृति के अनुसार ये है मान्यता