जयपुर: राजस्थान के करौली में एक 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का वीभत्स मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार जादू और मदारी का खेल दिखा कर अपना गुजारा करता है। बच्ची के अंदरूनी अंगों को काफी नुकसान पहुँचा है। घटना 27-28 मई की रात की बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित को 29 मई 2022 (रविवार) को अरेस्ट कर लिया है। कुछ मीडिया चैनल आरोपित को मानसिक बीमार भी बता रहे हैं। घटना की पुष्टि करते हुए करौली के SP शैलेन्द्र इंदौलिया ने कहा है कि, 'बच्ची की स्थिति स्थिर है। डॉक्टरों से मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। आगे इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूल रूप से गंगापुर के रहने वाले पीड़ित परिवार 3 माह से हिंडौन सिटी के महवा रोड स्थित झुग्गी झोपडी में रह रहा था। वह मदारी का खेल दिखा कर पेट पालता था। घटना की रात 11 बजे इनकी 3 वर्षीय छोटी लड़की ने अपनी माँ से पीने के लिए पानी माँगा। इसके बाद परिवार को अपनी 4 साल की बिटिया के गुम होने की जानकारी हुई। परिजनों ने आस-पास खोज किया पर वो नहीं मिली। सुबह करीब 5 बजे कचरा बीनने वाली एक महिला से बच्ची के कचरे के ढेर में पड़ी होने के बारे में पता चला। बच्ची बेहोश और खून से लथपथ थी। उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचित किया गया। मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात कही। इसी के साथ 5 सदस्यों की मेडिकल टीम ने बच्ची की पीठ, गाल, सीने और आंतरिक अंगों में जख्म होने की बात कही। बेहतर उपचार के लिए पीड़िता को जयपुर भेज दिया गया। होश आने पर बच्ची ने दर्द से कराहते हुए अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया। बच्ची ने कहा कि, 'मम्मी-पापा के साथ सोते वक़्त मुझे एक लड़का गोदी में उठा ले गया। डेरे से दूर जा कर उसने मेरे कपड़े उतार कर मेरे साथ खोटा काम किया। उसने मेरे गाल को काटा और सीने पर नाखून गड़ाए। मेरे रोने के बाद भी उसने मुझे नहीं छोड़ा और डंडे से पीटते हुए जमीन पर पटक दिया। बहुत देर बाद उसने मुझे कपड़े पहना कर पटरी के पास कचरे में फेंक दिया और भाग गया।' करौली के नईमंडी थाने में इस घटना की शिकायत की गई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, वो रात में 3 भी थी थाने गए थे, मगर वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें लौटा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस वालों ने कहा कि, 'जा कर सो जाओ। सुबह बच्ची मिल जाएगी।' वहीं जब बच्ची सुबह पीड़ित परिवार को कूड़े के ढेर के पास से बरामद हुई, तब पुलिस ने कहा कि, 'अस्पताल ले जाओ और उपचार करवाओ।' वहीं अब पुलिस ने Pocso एक्ट में मामला दर्ज कर के जाँच DSP किशोरीलाल को सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही एक ASI सहित 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। चेन्नई से सामने आया हैरान कर देने वाला केस, शख्स ने पहले पत्नी और दो बच्चों को काटा और फिर.... साथ खेल रहे थे मदरसे के छात्र, आपस में हुआ विवाद तो ले ली जान किडनेपिंग केस में हुआ बड़ा खुलासा, युवक का अपहरण करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार