नई दिल्ली: IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ गुजरात की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, जबकि राजस्थान को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना करना होगा। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 188 रन बनाए, मगर टीम के गेंदबाज इस लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए। अब कप्तान संजू सैमसन ने हार की वजह बताई है। Koo App HOW GOOD was Sanju Samson tonight? Captain’s knock ahead of Jos Buttler’s great finish to the innings also! Will the man to my right, Yuzi Chahal now control the game with the ball? #GTvRR #RajasthanRoyals #RR #HallaBol #CricketOnKoo #IPL2022 #IPL #GTvsRR #IPLPLAYOFFS View attached media content - Suhail Chandhok (@SuhailChandhok) 24 May 2022 मुकाबले के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि, 'उस प्रकार का स्कोर बनाकर अच्छा लगा, क्योंकि मुझे लगा कि विकेट थोड़ा स्टिकी था और पावरप्ले में काफी स्विंग थी। मुझे लगता है कि हम अच्छा स्कोर करने में कामयाब रहे, किन्तु मुझे लगता है कि उन्होंने स्कोर का पीछा करने के लिए वास्तव में अच्छा खेला। यह पिच थोड़ा दो गति वाला था और उछाल भी नहीं था। मैं पावरप्ले में कुछ रन पाने के लिए थोड़ा भाग्यशाली हो गया, किन्तु विकेट पर बैटिंग करना थोड़ा कठिन था और हमने जैसे फिनिश किया, वो अच्छा था।' उन्होंने आगे कहा कि, 'इन परिस्थितियों में इस विकेट पर उस प्रकार का कुल स्कोर करना, उस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन था। हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, पांच गेंदबाज हमारे प्रमुख गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। रियान के होने से भी मदद मिलती है, मगर लगा कि दूसरी पारी में बैटिंग करना थोड़ा बेहतर था, क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी।' Koo App What a brilliant game of Cricket! Great batting by Jos the boss and as always, impactful innings by skipper Sanju Samson takes Rajasthan into a fighting score of 188. Let’s see how Gujarat will replay to this.. #GTvRR #CricketOnKoo #IPL2022 View attached media content - Alexandar (@alexandar5) 24 May 2022 सैमसन ने हार के लिए गेंदबाजों की लय को दोषी ठहराते हुए कहा कि, 'हम पूरे टूर्नामेंट में कुछ काफी अच्छा क्रिकेट खेले हैं, कुछ ओवर इधर-उधर, कुछ अतिरिक्त रन, हमारे कुछ गेंदबाजों द्वारा ऑफ-रिदम, हम वापस आने और कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे। इस प्रारूप में भाग्य (टॉस) बेहद अहम भूमिका निभाता है, इसलिए यह सब नीचे आता है कि आप अपने नियंत्रण में क्या करना चाहते हैं। अगले मैच में अच्छे नतीजे की उम्मीद है।' एबी डिविलियर्स का बड़ा ऐलान, इस टीम के साथ अगले साल करेंगे वापसी GT Vs RR: अगर बारिश में मैच धूल गया तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट ? यहाँ समझें पूरा गणित आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल को मारी किक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोमेंट