राजस्थान सफाई कर्मचारी पद पर 176 नगरीय निकायों में 13184 भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए आवेदन पहले से आरम्भ हो गए हैं, आवेदन करने की अनृम दिनांक बढ़ा दी गई है. पहले आखिरी दिनांक 19 जुलाई 2023 थी, अब इसे बढ़ाकर 4 अगस्त 2023 कर दिया गया है. जारी की गई वैकेंसी में अधिक पद 3670 ग्रेटर नगर निगम में हैं. आवेदन recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं. आयु सीमा:- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल तक हो. अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के हिसाब से की जाएगी. निजी संस्थानों यानि स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, मॉल आदि में काम के अनुभव का 1 साल का प्रमाणपत्र हो. आवेदन शुल्क:- दिव्यांग एवं राज्य के एससी, एसटी तथा जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम – 250 रुपए. राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, और EWS – 350 रुपए. सामान्य वर्ग – 450 रुपए. चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और प्रैक्टिकल के बाद होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के बाद पोस्टिंग दी जाएगी. इंटरव्यू के बाद प्रैक्टिकल में क्या होगा:- झाड़ू लगवाने, नालियों की साफ सफाई समेत अन्य सफाई का काम कराए जा सकते हैं. वेतनमान:- राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-1 तय किया गया है. ऐसे करें आवेदन:- – sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. रजिस्ट्रेशन करें. – रजिस्ट्रेशन कर यूजरआईडी पासवर्ड बनाएं. – लॉग इन करें. रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें. -SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2023 (LSG) लिंक पर क्लिक करें. – डिटेल्स भरकर आवेदन करें. – डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें. – आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् फाइनल सबमिट करें. आवेदन फॉर्मका का प्रिंट आउट लें. चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स:- – 6 माह में जारी किया गया कैरेक्टर सर्टिफिकेट. – आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र – किसी दस्तावेज में नाम गलत है तो सुधार करें. आवेदन के बाद फॉर्म रिजेक्ट होगा. – सफाई का 1 साल का न्यूनतम अनुभव प्रमाण पत्र. – आरक्षण प्रमाण पत्र. – पासपोर्ट साइज फोटो अधिकतम साइज 100 केबी . जेपीजी फॉर्मेट के साथ. – सिग्नेचर 50 केबी जेपीजी फॉर्मेट के साथ. कॉलेज के बाद आप भी कर सकते है ये काम ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए यहाँ निकली सरकारी नौकरियां, जल्द कर लें आवेदन UPSSSC में इस पद पर निकाली गई बंपर भर्तियां