जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। गडरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाड़मेरवाला पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई। तारबंदी पार करते हुए दोनों घुसपैठियों को BSF ने वहीं ढेर कर दिया। BSF अधिकारियों के मुताबिक, दोनों घुसपैठिए बाड़मेरवाला चेक पोस्ट के पास भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि, इस दौरान BSF के जवानों ने दोनों घुसपैठियों को चेतावनी भी दी, मगर बावजूद इसके घुसपैठिए नहीं माने। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलीबारी कर दोनों घुसपैठिए को वहीं ढेर कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि गडरारोड पुलिस थाना क्षेत्र में BSF ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया है कि, बॉडर पर हुई इस कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद BSF और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। BSF ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार (1 मई) की देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। घुसपैठिए के पास ड्रग्स की खेप होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। 'ओवैसी को तो रोक नहीं पाए, बागेश्वर बाबा को रोकने चले हैं..', तेजप्रताप पर सुशिल मोदी का पलटवार राजस्थान: सैनी-माली समाज का आरक्षण आंदोलन स्थगित, 12 दिन बाद OBC आयोग से वार्ता में बनी सहमति 'फांसी बेहद दर्दनाक, सजा-ए-मौत का दूसरा तरीका ढूंढो..', सुप्रीम कोर्ट में याचिका, केंद्र ने दिया ये जवाब