राजस्थान चुनाव परिणाम लाइव: 'पंजे' के नीचे दबा 'कमल', 42 सीटों पर बनाई बढ़त

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है, एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया है. सभी 199 सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग की गई थी, यहां पिछले 20 सालों से सत्ता की अदला-बदली चल रही है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि वसुंधरा राजे फिर सीएम बनती हैं या राजस्थान की जनता इस बार मिथक तोड़ते हुए कांग्रेस को मौका देती है.

40 सीटों के लिए शुरू हुई काउंटिंग, पहले रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे

इसी बीच मतगणना के साथ षुरूआआती रुझान भी आना शुरू हो चुके हैं, राज्य में कांग्रेस ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, वहीं भाजपा को  27 सीटों पर बढ़त मिली है. राजस्थान में झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों में राजस्थान में सरदारपुर से अशोक गहलोत व टोंक से सचिन पायलट ने बढ़त बनाई हुई है.

नई सरकार बनते ही बदले जाएंगे विधानसभा के पांच अधिकारी

आपको बता दें कि अब तक के चुनावी इतिहास के मुताबिक यदि किसी जाति का 10 फीसद वोट बैंक भी बन रहा है तो यह जीत-हार के लिए बहुत है. प्रदेश में कुल 272 जातियां हैं, इनमें 51 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग , 18 फीसद अनुसूचित जाति, 13 फीसद अनुसूचित जनजाति  और 18 फीसद अन्य से आते हैं. ऐसे में इन जातियों के वोट राजस्थान में पास पलटने का दम रखते हैं.

खबरें और भी:-

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने कहा वोटर्स बनाएंगे कांग्रेस की सरकार

रघुनंदन शर्मा ने कहा सीएम शिवराज के गलत बयान से भाजपा को हुआ 10-15 सीटों का नुकसान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: भाजपा और कांग्रेस में हो सकती है कांटे की टक्कर

 

 

Related News