आईपीएल के मौजूदा सीजन को लेकर कुछ पूर्व भारतीय खिलाडियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि ये लीग सर पैसे कमाने का जरिया है बाकी कुछ भी नहीं. ऐसे बयानों के सामने आने के बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजीव का कहना है कि उन्हें आईपीएल की आलोचना करने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योकि इसके दर्शकों और राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आरोप लगते हुए कहा था कि आईपीएल 'मनी लांड्रिंग' का मंच है और आईपीएल नीलामी के दौरान खर्च की जाने वाली मोटी रकम के स्रोत की जांच कराई जनि चाहिए. बेदी के इस बयां पर आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन राजिव शुक्ल ने कहा कि, 'उन्हें (बेदी सहित सभी) बोलने दीजिए, जो वे बोलना चाहते हैं. हर साल आईपीएल के लिए आकर्षण बढ़ रहा है. इसके दर्शक बढ़ते जा रहे हैं और राजस्व भी बढ़ रहा है.' राजिव ने कहा, 'अगर आपको याद हो तो हमारे सभी पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल से फायदा मिल रहा है. उन्हें एकमुश्त फायदा दिया गया. उन्होंने सभी ने इसे लिया. बेदी को यह याद रखना चाहिए.' जानें आखिर जयदेव उनाद्कट क्यों रहे सबसे महंगे गेंदबाज? असुका ने अपने नाम किया वुमन रॉयल रम्बल का ख़िताब