वैसे भी एक जुलाई से देशभर में एक कर एक प्रणाली यानि की GST लागु हो गया है. बता दे की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी GST का रोल अहम है तथा पूर्व में साऊथ के साथ साथ बॉलीवुड के भी चर्चित अभिनेता कमल हासन GST पर अपना विरोध प्रकट कर चुके है. एक जुलाई से लागु हो चुके GST पर तमिलनाडु के कई थियेटर मालिक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है की GST से हमारा धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. जी हाँ अब इन तमिल थियेटर मालिकों को कमल हासन के साथ साथ रजनीकांत का भी साथ मिल गया है. सुनने में आया है कि, सुपर स्टार रजनीकांत ने थियेटर मालिकों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को लोगों की मांग को सुननी चाहिए क्योंकि ये कई लोगों की रोजी रोटी का सवाल है. रजनीकांत ने उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है. वैसे भी देखा जाए तो GST के विरोध में तमिलनाडु के सारे सिनेमाघर में शो रद्द है. बता दे कि, GST लागू होने होने से 100 रुपए से ज्यादा वाले टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 100 रुपए से नीचे वाले टिकटों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा. बहरहाल बॉलीवुड के सभी सितारों ने GST का स्वागत किया है. शाहरुख़ है दयालु, मजेदार और भावुक इंसान, इम्तियाज ढिंचैक पूजा के 'दारू-दारू' पर पाकिस्तान टल्ली....