नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आजकल 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई मोर्चों पर जुटे हुए हैं। एक विशेष जिम्मेदारी है ‘घोषणापत्र’ जिस पर हर किसी की निगाह है। देशभर से लाखों की तादाद में आए जनता के सुझाव अयोध्या के राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी तक हर मसले पर हैं। इसी कड़ी में राजनाथ सिंह ने एक साक्षात्कार में भाजपा की जीत का दावा किया है। लोकसभा चुनाव: राजद की सूची में भाजपा के 'शत्रु' का नाम, महागठबंधन में मचा संग्राम राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा। उन्होंने कहा है कि मैं आंकड़ों की बात नहीं करूंगा किन्तु पूर्ण बहुमत तो मिलेगा ही। एनडीए को पिछली बार जो नंबर मिला था, उससे अधिक इस बार मिलेगा। भाजपा का अपना अलग प्रभाव है, हमारे साथ इस बार कुछ नए सहयोगी दल भी जुड़े हैं। पिछली दफा भी भाजपा के आकलन पर सवाल किए जा रहे थे। इस बार हम फिर से चौकाएंगे। पर्रिकर के डॉ ने बताया उनकी जिंदादिली का किस्सा, कहा- हंस रहे थे गोवा सीएम राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि पांच वर्ष सरकार चलाने की वजह से पीएम मोदी के प्रति और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। 2014 की तुलना में भी। क्योंकि 2014 में अनुमान था कि नरेंद्र मोदी अच्छा कार्य कर सकते हैं। लोगों में यह उम्मीद थी, अब जब जनता ने उनके कार्य को देख लिया है और लोगों का उनके प्रति विश्वास काफी बढ़ गया है। खबरें और भी:- VIDEO: जब मैदान में घुस आए फैन के धोनी ने लिए मजे, पूरे मैदान पर दौड़ाया आज शाम को राजकीय सम्मान के साथ होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने जताया शोक एयर स्ट्राइक पर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जो मनमोहन न कर सके, पीएम मोदी ने किया