गृहमंत्री ने कहा देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

नई दिल्ली : भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया की भारत में देश की कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाले लोगो को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे वह कोई भी हो. यह बात उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर कही. तथा दादरी मामले में केंद्र सरकार को राज्य सरकार ने जो रिपोर्ट दी है उसमे कही पर भी गोमांस का जिक्र नही है.

इस मामले पर राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा की इस मामले के बाद भारत में इससे नरेंद्र मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के एजेंडे को भी आघात हुआ है. वहीं दादरी मामले पर  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका से कहा था की इस प्रकार की घटनाओ से देश की प्रतिष्ठा धूमिल होती है. आगे कहा की सरकार इस घटना से काफी चिंतित है.      

Related News