बॉलीवुड जगत के मशहूर सुपरस्टार दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 98 वर्ष की आयु में मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह बहुत वक़्त से बीमार चल रहे थे। लोकप्रिय एक्टर के निधन पर बॉलीवुड के साथ थी राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने बताया कि असंख्य स्टार्स के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का देहांत फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दे। Shri Dilip Kumar ji was an outstanding actor, a true thespian who was well regarded by everyone for his exemplary contribution to the Indian film industry. His performances in films like Ganga Jamuna touched a chord in millions of cinegoers. I’m Deeply anguished by his demise. — Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021 भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 7, 2021 भारतीय फिल्मजगत बाॅलीवुड की प्रसिद्ध व जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनकी पत्नी सायरा बानो व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।अपनी अदाकारी से फिल्मजगत में अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि।उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी — Mayawati (@Mayawati) July 7, 2021 वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय फिल्मजगत की जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के आज निधन की खबर अति-दुःखद है। उनकी पत्नी सायरा बानो और उनके प्रशंसकों के प्रति मायावती ने गहरी संवेदना जताई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दिलीप कुमार ने निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती तथा प्रशंसकों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी। वहीं सपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने बताया कि महान सुपरस्टार दिलीप कुमार साहब का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि! आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे… आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… pic.twitter.com/wrdSmBBPor — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2021 वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार जी से नई तौर पर मिला था। महान सुपरस्टार के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक खास क्षण था। उनका निधन भारतीय फिल्मों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए बोला कि उनकी परफॉमेंस को आने वाली पीढ़ियों में याद किया जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “दिलीप कुमार जी के परिवार, मित्रों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। भारतीय फिल्म में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा। "ये देश है वीर जवानों का", "अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं" जैसे गीतों को करोड़ों लोगों की जुबां तक पहुंचाने वाले और जीवन को अभिनय के जरिए पर्दे पर उकेरने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है। परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। pic.twitter.com/bBiXpeP3vj — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 7, 2021 My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji. His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021 कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले केंद्र ने बनाया नया मंत्रालय, जानिए क्या काम करेगा 'मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन' मंत्रिमंडल विस्तार 2021: केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज फेरबदल की है उम्मीद फ़िनलैंड जल्द ही टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए हटा सकता हैं प्रवेश प्रतिबंध