जयपुर : तेजी से बदले नए राजनीतिक घटना क्रम में राजपूत सभा, रावणा राजपूत सभा, करणी सेना और चारण सभा ने उपचुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद सर्दी के इन दिनों में राजस्थान में राजनीतिक पारा ऊपर चढ़ने की संभावना बढ़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा आज सुबह जब राजपूत भवन पहुंचे तो रघु शर्मा का स्वागत किया गया. इस मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाड़ा ने समाज की अन्य संस्थाओं के प्रतिनिनिधियों की उपस्थिति में रघु शर्मा के साथ दो अन्य सीटों के उप चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की. अध्यक्ष लोटवाड़ा ने कहा 'रघु शर्मा राजपूत सभा भवन आए हैं, हमने इन्हें समर्थन दिया है. समाज तीनों उपचुनावों मेें कांग्रेेस के पक्ष में वोट करेगी और भाजपा का विरोध करेगी. आपको बता दें कि करणी सेना, राष्ट्रीय करणी सेना, प्रताप फाउंडेशन और चारण महासभा के प्रतिनिधियों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की. इसके बाद अब उपचुनावों में राजनीतिक माहौल गर्म हो सकता है.भाजपा के लिए यह खबर नुकसानदायक साबित हो सकती है . यह भी देखें तीन साल में शाही ट्रेनों का राजस्व घटा उन्नत और कागज रहित होगा डाक विभाग