राजस्थान चुनाव: कांग्रेस अच्छी तरह जानती है, कि वो पीएम मोदी के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकती - नितिन गडकरी

उदयपुर: केंद्रीय परिवहन एवं उड्डयन मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कांग्रेसी नेता इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि वह मोदी यानी विकास से मुकाबला नहीं कर सकते. इसीलिए वह जाति, समाज और फूट डालने वाले मसलों को उठा रहे हैं,  मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में इतने विकास कार्य किए हैं, जितने कांग्रेस अपने पचास साल के कार्यकाल में भी नहीं कर पाई है. गडकरी मंगलवार को उदयपुर की होटल योइस में प्रेस वालों से बातचीत कर रहे थे.

राजस्थान चुनाव: चुनावी रण में 2294 में से 319 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नाम में है राम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा हमेशा से समाज को बांटने का रहा है,  इस बार वह जाति-समाज और सांप्रदायिकता को चुनावों में भी लेकर जा रहे हैं. इस तरह के मुद्दों को कांग्रेस हमेशा महत्व देती आई है, हमारा काम विकास से जुड़ा हुआ है. हमने सड़कों के लिए दस लाख करोड़ रुपये खर्च किए. देश के सभी महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने के लिए सिक्स लेन का निर्माण कार्य कराया.  इसी तरह जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने का काम भी जारी है.  

राजस्‍थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज

उदयपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि आज से पांच साल पहले उदयपुर में चार फ्लाइट रोज़ाना थी. जिनकी संख्या बढ़कर अब 22 हो चुकी है. जल्द ही हम झीलों में हवाई सेवा चालू करने जा रहे हैं, अगले तीन माह में देश की प्रमुख झीलों से हवाई सेवा चालू होगी, जिनमें उदयपुर भी शामिल है.  उन्होंने कहा कि देश में पहली बार भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से काम हो रहा है. 

खबरें और भी:-

 

तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार

सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार बनी भगोड़ों की ट्रेवल एजेंसी

छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने पुलिसकर्मियों को धमकाया, वीडियो वायरल

Related News