राजस्थान चुनाव: देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी रखवाएं योगी- मायावती

भरतपुर: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान के भरतपुर में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर प्रहार किया. वहीं, दलित समाज को अपने हक के लिए एकजुट होने व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों का अनुसरण करने का आह्वान किया. उन्होंने आरएसएस व भाजपा पर जातिवाद की राजनीति करने का लांछन भी लगाया.

तेलंगाना चुनाव: मुफ्त साड़ी योजना बन सकती है टीआरएस के लिए गेम चेंजर

उन्होंने हनुमानजी को दलित कहे जाने के मुद्दे पर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह देश के हर हनुमान मंदिर में दलित पुजारी की नियुक्ति करवाएं. हमेशा अपनी पार्टी को दलित समर्थक बताने वाली मायावती ने राजस्थान में बसपा को सर्वसमाज की पार्टी बताया.  शनिवार को नदबई के डहरा मोड़ रोड स्थित मण्डी परिसर में बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना के पक्ष में हुई इस सभा में बसपा सुप्रीमो मायावती सम्बोधन दे रही थी.

मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का साथ नहीं दे पाए जातिगत समीकरण

उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. वहीं, बसपा को सर्वसमाज की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बसपा का मूल उद्देश्य सिर्फ सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है. संबोधन के दौरान मायावती दलित कार्ड खेलने से भी नहीं चूकीं, उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमानजी को दलित बता दिया है, तो देश के प्रत्येक हनुमान मंदिर में योगी जी दलित पुजारी भी रखवा दें. 

खबरें और भी:-

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने किया लैपटॉप बांटने का वादा

राजस्थान विधानसभा चुनाव: सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी के सवाल पर बोला हमला

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव के दौरान नेतागिरी कर रहे बाबा हुए अब अंतर्ध्यान

 

Related News