राज्य सभा में GST बिल पास हुआ, होगा 1 जुलाई से लागु

नई दिल्ली. केंद्र सरकार को जीएसटी बिल पर बड़ी सफलता मिली, राज्य सभा में जीएसटी बिल पास हो गया है. इससे पहले यह बिल लोकसभा में पास हो चूका है, राष्ट्रपति को यह बिल भेजा गया है, राज्य सभा में बिल पास होने के बाद 1 जुलाई से इसे देशभर में लागु करने की सरकार को सबसे बड़ी योजना की बड़ी सफलता मिली है.

संसद की ऊपरी सदन में बिना कोई संशोधन इस विधेयक को सर्वसम्मति के द्वारा पारित किया गया है. केंद्र सरकार और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री द्वारा इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया. राज्य सभा में बिल पास होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया है कि 1 जुलाई से देश भर कानून लागु हो जायेगा.

यह नियम लागु होने पर आम आदमी पर टैक्स बोझ काम हो जायेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को जीएसटी से जुड़े चार संशोधित बिल  को पेश किया था.विपक्ष की सुधार  की मांग को खारिज करते हुए जीएसटी बिल 29 मार्च को लोकसभा से पास हो चुका था.

ये भी पढ़े 

अलवर मुद्दे पर संसद में हंगामा, सरकार ने दिया जवाब

5 करोड़ से अधिक की चोरी अब होगी गैर जमानती अपराध

GST पर आज राज्य सभा में होगी चर्चा, UP में किसानों की कर्जमाफी बन सकता है मुद्दा

 

Related News