शशिकला की दरख्वास्त को किया राज्यपाल ने बर्खास्त

तमिलनाडु: अम्मा के दुनिया को अलविदा कहने के बाद तमिलनाडु की राजनितिक दशा उथल पुथल हो रही है, तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और एआईडीएमके महासचिव शशिकला के बीच वर्चस्व और पार्टी नेतृत्व की लड़ाई शुरू हो गई है. इस विषय के सम्बन्ध में शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागरराव को चिट्ठी लिख कर तमिलनाडु के हित में निर्णय लेने की मांग की है.

यही नहीं उन्होंने राज्यपाल से अपने विधायको के साथ मिलने का समय भी माँगा है. इसके बाद खबरे आई है की कुछ ऐसे नोट सामने आये जिनमे राज्यपाल ने लिखा है की वो संवैधानिक तौर पर बाध्य है और शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ का न्योता नहीं दे सकते. सिर्फ इतना ही नहीं शशिकला को एक और झटका लगा, तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री के. पंडियाराजन शनिवार को राज्य कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए है. शुक्रवार तक पंडियाराजन शशिकला का समर्थन कर रहे थे, साथ ही शनिवार को दो लोकसभा संसद अशोक और सुंदरम भी पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आ गए है.

यह सब कुछ इस तरह हुआ की सबसे पहले शशिकला ने राज्यपाल को चिठ्ठी लिखी, जिसमे उन्होंने विधायको के समर्थन वाली सरकार बनाने का दावा पेश किया. किन्तु इसी दौरान पन्नीरसेल्वम ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधायको के अपने पक्ष में होने की बात कही. राज्यपाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को 3 पेज की रिपोर्ट सोंपने की खबर आई है, किन्तु बाद में इस खबर का खंडन किया गया.

ये भी पढ़े 

तमिलनाडु संकट : पन्नीरसेल्वम का काटा फोन, कमिश्नर की कुर्सी पर मंडराया खतरा

शशिकला को शपथ न लेने देने की मुहिम हुई तेज

तमिलनाडु में असमंजस बरकरार, राज्यपाल का केंद्र को रिपोर्ट देने से इंकार

 

Related News