नई दिल्ली: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान बीते काफी समय से आंदोलनरत हैं. इस बीच हरियाणा के रोहतक के गढ़ी सांपला में मंगलवार को सर्व खाप पंचायत की तरफ से छोटूराम जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैत ने कहा है कि वे आने वाले दिनों में देशभर में महापंचायत करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘मुद्दा वही है जो सर छोटूराम ने 1938 में अंग्रेजी हुकूमत में किसानों का अधिकार दिलाने के लिए 9 कानून बनवाए. किसान की भूमि नीलाम होने से बचाया और मंडी व्यवस्था को लागू करवाया. हम 72-73 सालों से देख रहे हैं कि हरियाणा, पंजाब के किसानों को MSP मिलता था. हम अपनी उपज यहां आकर बेचते थे, मगर ये सरकार कानून में भी यह व्यवस्था नहीं रहने देगी.’ उन्होंने कहा कि, ‘हम उन्हीं सर छोटूराम की धरती पर हैं, आज उनके बनाए कानून को तोड़ा जा रहा है. चमचमाते मकानों में रहने वाले नेताओं को कुछ नहीं पता, हम भी क‌ई समितियों में शामिल करें. उन्हें जमीनी हकीकत का नहीं पता. देश में कोई कृषि मंत्रालय नहीं है और ना ही कृषि मंत्री हैं, जो हमसे बात करते हैं. उनके पास केवल 18 फीसदी ही कृषि का प्रभार है. हमने सरकार से कहा है कि कृषि कैबिनेट बनाओ तो बात होगी.’ राजनाथ सिंह ने यहां रहने वालों के लिए लॉन्च किया ई-छावनी पोर्ट्ल, लाखों लोगों को मिलेगा काफी फायदा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया 'प्रवासी' नेता, कहा- अमेठी में हारने के बाद केरल में ली शरण पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नितीश- 'जब कम होते हैं तो सबको अच्छा लगता है...'