नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन और खाप संगठन आगामी 9 जून को जंतर-मंतर पर नहीं पहुंचेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र की महापंचायत के बाद घोषणा की थी कि यदि 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पहुंचेंगे। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। बजरंग पूनिया ने भी रविवार (4 जून) को महापंचायत में किसान और खाप पंचायतों से निर्णय न करने की बात कही थी। रिपोर्ट के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, ‘अभी इनकी (पहलवानों) बातचीत सरकार से और केंद्रीय गृह मंत्री के साथ चल रही है। इनके कहने पर हमने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला प्रदर्शन टाल दिया है। पहलवान आने वाले दिनों में आगे जो तारीख देंगे, हम उसमें उनका समर्थन करने अवश्य पहुंचेंगे।’ बता दें कि, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने शनिवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मीटिंग दो घंटे तक चली थी। ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया अमित शाह से मिलने के बाद अगले दिन सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे थे। उन्होंने यहां किसानों और खाप पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अभी कोई फैसला नहीं लिया जाए. जल्द ही हम पहलवान सभी संगठनों को एक मंच पर बुलाकर बड़ी पंचायत का आयोजन करेंगे। महापंचायत को लेकर 3 से 4 दिन में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी को पंचायत की जगह और समय के संबंध में भी सूचित कर दिया जाएगा।” फिल्म 72 Hoorain के समर्थन में आया सूफी इस्लामिक बोर्ड, कहा- यही लालच देकर मुस्लिम युवाओं को भड़काया जा रहा 'कांग्रेस के साथ तो नहीं जाएंगे..', 2024 चुनाव से पहले अकाली दल ने दिए NDA में वापसी के संकेत, JDS भी नरम लखनऊ: रिटायर्ड IPS दिनेश शर्मा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस