रक्षाबंधन पर शायरी, कविता, कोट्स इन हिंदी

1- जमकर वो लड़ता है मुझसे

खूब वो मुझे सताता है

मगर मुसीबत जब भी पड़ती

तो भाई दौड़ आता है

 

2- राखी की जो लाज निभाता

बहन को डोली में है बिठाता

कंधे पर जिम्मेदारी रखता

वही शख्स भाई कहलाता 

 

3- ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

 

4- पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है

मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है

 

5- नींद अपनी भुला कर सुलाए हमको

आंसू अपने गिरा कर हंसाए सबको

दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को

जमाना जिसे कहता है बहन जिसको

 

6- चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार

भाल तिलक और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

 

7- खुशियों का त्योहार

मिठाइयों की बरसात

हर बहन को अपने भाई का इंतज़ार

क्योंकि ये है रक्षा बंधन का त्योहार

 

8- लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्योहार9- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,

दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.

 

10- याद है हमें हमारा वो बचपन

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना

यही होता है भाई बहन का प्यार, और

इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षा बन्धन का त्योहार

 

Related News