एक बार फिर से राखी सावंत के बारे में हमे कुछ नया व चटपटा सा सुनने को मिल रहा है. जी हां बता दे की राखी सावंत को आज कौन नहीं जानता है वह जहा पर भी जाती है तो अपनी उलजुलूल हरकतों के कारण वह सुर्खियों में बन ही जाती है. अभी हाल ही में राखी सावंत को बुर्के में कोर्ट में देखा गया है. जी हाँ बता दे की यह पूरा ही मामला कुछ इस प्रकार से है कि, बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत गुरुवार को पंजाब के लुधि‍यान शहर की अदालत में चोरी छिपे बुर्का पहनकर पहुंची. रामायण के रचियता भगवान वाल्मीकी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी सावंत के खि‍लाफ लुधियाना ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया था. कोर्ट में पेश होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने राखी की जमानत मंजूर कर ली है. इस तरह से राखी ने अपने इस कारनामे के चलते एक बार फिर से लाइमलाइट की सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है. पूर्व में भी राखी सावंत ने मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बारे में कुछ फुसफुसाया था. बहरहाल अब तो यह बात पूरी तरह से सत्य हो गई है कि, रामायण के रचियता भगवान वाल्मीकी ने राखी को एक प्रकार से सजा दे दी है. लोगों की नजरों से बचने के लिए राखी बुर्के में अदालत पहुंची और आत्म समर्पण किया. मां-बेटी के जीवन में चल रही कई सारी प्रॉब्लम्स की कहानी है 'मॉम' हमारा परिवार सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है, ऋषि कपूर