लखनऊ: यूपी विधानसभा स्पीकर व उन्नाव जिले से विधायक हृदय नारायण दीक्षित ने बीते दिनों ही एक विवादित बयान दिया था, हालाँकि अब उसी बयान को लेकर उनकी सफाई सामने आई है। जी दरअसल बीते शनिवार को बांगरमऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना से संबंधित एक बयान दिया था और उनके उस बयान के सामने आने के बाद कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। उनका वह बयान काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालाँकि अब उन्होंने माफ़ी मांगी है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है। जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।'' मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें। धन्यवाद — Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) September 19, 2021 इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा है, ''मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें 'बापू' कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी। मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें।धन्यवाद।'' सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है। जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था। — Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) September 19, 2021 क्या कहा था हृदय नारायण दीक्षित ने- जी दरअसल बीते शनिवार को प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि, 'गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा, अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती।' इसके अलावा उन्होंने कहा था, 'मैंने 6 हजार किताबें पढ़ी हैं, जिनका विश्लेषण भी किया है। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे तो देश ने उन्हें बापू कहा, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम कपड़े पहनने से कोई बौद्धिक हो जाता है। कम कपड़े पहनने या कपड़े उतारने से कोई बड़ा बनता तो आज राखी सावंत महात्मा गांधी से भी बड़ी होती।' हरीश रावत के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ आज से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, भूल से भी न करें यह काम आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गोवा का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल