राखी के लिए सजी दुकानें, छोटा भीम और मोटू -पतलू वाली राखी की मांग

नई दिल्ली : चार दिन बाद भाई -बहनों के स्नेह के प्रतीक का पर्व राखी का त्यौहार है. इसके लिए बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है. बच्चो कार्टून वाली राखियां ज्यादा पसंद आ रही है इनमे छोटा भीम और मोटू -पतलू और स्पाइडरमैन ख़ास है.खरीदारों के बीच ये खासे लोकप्रिय हैं. सदर बाजार में कई दुकानें ऐसी राखियों से भरी हुई है.

बता दें कि इन राखियों में किसी राखी पर चश्मा लगाए छोटा भीम मौजूद है तो कहीं घड़ी वाली राखियों पर मोटू-पतलू नजर आ रहे हैं.स्पाइडरमैन वाली राखियां भी बच्चों को पसंद आ रही है.दुकानदारों के अनुसार बच्चों के बीच फेमस होने से ऐसी राखियों की बिक्री खूब हो रही है.

 इस बार रक्षाबंधन पर फेसबुक लोगो वाली भी राखी भी बाजार में है. धागे और काटरून्स वाली राखियों के बीच फेसबुक वाली राखी का अपना प्रभाव है.अपनी कलाई पर राखी बांधने का आकर्षण लड़कियों में भी खूब देखा जा रहा है. इस बार दुकानों पर लड़कियों के लिए रिंग वाली राखी के साथ नई डिजाइन वाली राखियां लड़कियों को खूब पसंद आ रही है.

यह भी देखें

इस साल राखी का शुभ मुहूर्त केवल दो घंटे रहेगा

जेल में मनाया जायेगा राखी पर्व, सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंधेगी राखी

 

Related News