भारत को त्यौहारों का देश कहा जाता है। भारत में एक त्यौहार खत्म होता नहीं है कि इसी बीच दूसरा त्यौहार दस्तक दे देता है। इस समय सावन का पवित्र माह चल रहा है और इसी माह में नाग पंचमी का विशेष त्यौहार भी आने वाला है। इतना ही नहीं इसके बाद सावन माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भी आने वाला है। रक्षा बंधन का यह पवित्र त्यौहार इस बार सावन के अंतिम सोमवार यानी कि 3 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा। हर साल रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इसी दिन इस बार सावन का अंतिम सोमवार भी आ रहा है। रक्षाबंधन की नजदीकी को देखते हुए लोगों ने अपने-अपने स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार का एक विशेष महत्त्व है। रक्षाबंधन के पवित्र दिन बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधती है और बदले में भाई उन्हें तोहफे देते हैं। साथ ही भाई अपनी बहन को उनकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं। भाई बहन के इस अटूट प्रेम का यह त्यौहार गवाह बनता है। भाई-बहन के प्रेम को ही यह त्यौहार समर्पित है। जानिए इस बार रक्षाबंधन के सबसे शुभ मुहूर्त किस समय के हैं ? रखा सूत्र बांधने का मुहूर्त : 09:27:30 से 21:11:21 तक अवधि : 11 घंटे 43 मिनट रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त : 13:45:16 से 16:23:16 तक रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त : 19:01:15 से 21:11:21 तक बेहद अनूठी है रक्षाबंधन की ये परम्पराएं, कहीं उम्रभर की दोस्ती तो कहीं साढ़े 3 माह चलता है त्यौहार रक्षाबंधन 2020 : कोरोना के कारण भाई-बहन का मिलन मुश्किल, इस तरह बहनें भेजें राखियां रक्षाबंधन पर ये तोहफे भूलकर भी न देना, वरना आगबबूला हो जाएगी आपकी बहना