अंकारा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को 'नोटिस में' रखने संबंधी बयान के विरोध में ईरान में लाखों लोगों ने रैली निकाली. ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ पर सैकड़ों सैन्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने तेहरान के आजादी चौक की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने 'डेथ टू अमेरिका' लिखे हुए बैनर और तख्तियां तथा ट्रंप के पुतले ले रखे थे. उनके साथ एक सैन्य बैंड भी चल रहा था जो परंपरागत ईरानी क्रांति गीत बजा रहा था. सरकारी टेलीविजन में मध्य तेहरान की सड़कों पर ट्रंप की तस्वीर पर पैर रखकर गुजरते लोग नजर आ रहे हैं. रैली में शामिल लोग ईरान का झंडा और बैनर लिए हुए हैं. बैनर पर लिखा है अमेरिका का वास्तविक चेहरा दिखाने के लिए धन्यवाद ट्रंप. गौरतलब है कि ट्रंप ने ईरान की ओर से मिसाइल परीक्षण किए जाने के बाद ईरान को नोटिस में रखने की चेतावनी दी थी और कई व्यक्तियों एवं कंपनियों पर नये प्रतिबंध लगा दिए थे. हालांकि ईरान ने इसके बाद भी कहा था कि वह अपना मिसाइल कार्यक्रम रोकने वाला नहीं है. और पढ़े- वन चाइना नीति पर चीन के साथ ट्रंप भारत से रक्षा सहयोग बढ़ाएगा अमेरिका F16 के भारत में प्रोडक्शन को ट्रंप की हरी झंडी का इंतजार वन चाईना पाॅलिसी पर ट्रंप ने कहा चाईना का सम्मान करते हैं