उज्जैन। शिवसेना ने उज्जैन सहित पूर्ण मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर महशंखनाद रैली निकाली। इस रैली का विभिन्न धार्मिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों ने समर्थन किया। साथ ही विभिन्न मार्गों पर शिवसेना के पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प डालकर स्वागत किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के प्रमुख थाडेश्वर महावर, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार, इंदौर, उज्जैन संभाग सम्पर्क प्रमुख सुरेश गुर्जर, उज्जैन संभाग प्रमुख संजय कोठारी, युवा संभाग प्रमुख उज्जैन प्रमुख ओम जाटवा, इंदौर संभाग प्रमुख प्रतापसिंह तोमर, नीमच जिला प्रमुख राजमल वर्मा, उज्जैन संभाग उपप्रमुख शिवम गुर्जर, भोपाल जिला प्रमुख रंजीतसिंह ठाकुर, आगर जिला प्रमुख विशाल परमार, रतलाम जिला प्रमुख जगदीश चौहान, उज्जैन जिला प्रमुख दिनेश प्रजापति, नगर प्रमुख मंगलेश परिहार, जिला मीडिया प्रमुख महेश मरमट, धीरजसिंह ठाकुर, राजेश मेहता, संजय चौहान, अनिल राय, दीपक रघुवंशी, शुभम प्रजापति, कृष्णा टाटावत, धर्मेन्द्र किर सहित सैंकड़ों की संख्या में शिवसैनिकों ने रैली निकाली। महाकाल मैदान चौराहा, गोपाल मंदिर, कंठाल, दौलतगंज, देवास गेट चामुण्डा माता चौराहा, टॉवर चौक होती हुई शहीद पार्क पर महाशंखनाद रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई। यहां दोनों ही प्रदेश प्रमुख सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया एवं सभी शिवसैनिकों से संगठित हो, शिवसैनिकों से भी अपने-अपने स्तर पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने और युवा पीढ़ि को शराब जैसे नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए जागरण अभियान चलाने को कहा। महाराज विक्रमादित्य पर क्विज़ आयोजित मांस की दुकानें हटाने की मांग....निकलेगी शिप्रा यात्रा