राम मंदिर स्टेशन को लेकर BJP और शिवसेना में टकराव

मुंबई। मुंबई के समीप उपनगर के रेलवे स्टेशन का नाम राम मंदिर के नाम पर रखा गया। अब इसके नामकरण का लाभ लेने के लिए शिवसेना और BJP के कार्यकर्ताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। इस मामले में भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता नारेबाजी पर उतर आए हैं। इतना ही नहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शुक्रवार को पार्टी सांसद गजाननकार्तिकर को अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने के लिए प्रेरणा दी थी। इस मामले में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मत सोचिए कि लोग क्या कहेंगे या क्या करेंगे यह भूल जाइए।

उन्होंने कहा कि कोई इस तरह के नाम का फायदा नहीं उठा सकता है मगर श्री राम मंदिर बनाने का लाभ ले लीजिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आपकी सराहना करता हूं। शिवसेना के चुनाव में मुंबई के नगरीय निकाय का नियंत्रण प्राप्त किया जाएगा। इस तरह के निर्वाचन आगामी वर्ष के प्रारंभ में होने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में दोनों दलों ने एक दूसरे के राजनीतिक लाभ को किनारे पर रख दिया था। शिवसेना और भाजपा नगरीय निकाय चुनावों के प्रचार में अलग अलग नज़र आ रही थीं ठीक उसी तरह से स्थानीय मसले पर दोनों ही दल अलग नज़र आ रहे हैं।

मराठा आंदोलन को लेकर शिवसेना ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

शिवसेना बोली सांप को अधमरा नहीं

 

 

 

Related News