राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरेंगे रामविलास पासवान, सीएम नितीश भी रहेंगे मौजूद

पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बिहार में एनडीए की एकजुटता दर्शाने का प्रयास करेगा. नामांकन के दौरान बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, जमुई से सांसद चिराग पासवान उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट से रामविलास पासवान नामांकन भरेंगे.  रामविलास पासवान आज राज्यसभा के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार विधानसभा के सचिव के सामने अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. पासवान आज दोपहर अपने पुत्र चिराग पासवान के साथ पटना पहुंचे. 

इसके बाद वे पार्टी कार्यालय गए, जहां पर नेताओं के साथ बैठक की. नामांकन के समय सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के अतिरिक्त बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे. एनडीए गठबंधन में उनकी बात तय हुई थी कि वह राज्यसभा से संसद पहुंचेंगे. भाजपा ने इसके लिए राज्यसभा की एक सीट देने कि पेशकश की थी. इसके बाद अब रामविलास पासवान बतौर एनडीए उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.

ट्रिपल तलाक़ बिल को लेकर संसद में हुई वोटिंग, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट पड़े

संसद में फिर गूंजा तीन तलाक़ का मुद्दा, रविशंकर प्रसाद ने पेश किया बिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: 87 वर्ष के देवगौड़ा ने किए ऐसे-ऐसे योगासन, देख कर अचंभित रह गए लोग

Related News