रमजान 2019 में दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर सच्चे दिल से खुदा की इबादत करते हैं. रमजान के महीने में दिनभर रोजा रखा जाता है और उसके बाद शाम को इफतर कर खाना खाया जाता है. इस दौरान पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं. पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ को पढ़ते हैं. बरकतों का महीना कहे जाने वाले रमजान में रोजा रखने के लिए मुस्लिम व्यक्ति सुबह सूर्य उगने से पहले सेहरी ( एक तरह का हल्का नाश्ता) खाकर दुआ पढ़कर रोजे की शुरुआत करता है जिसके बाद शाम के समय रोजा इफ्तार यानी व्रत खोला जाता है. तो चलिए आपको बता देते हैं कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना, अहमदाबाद, इंदौर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, जयपुर, भोपाल में बुधवार 29 मई सेहरी और रोजा इफ्तार का समय टाइम टेबल. दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 52 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 15 मिनट लखनऊ सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 44 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 56 मिनट मेरठ सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 48 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट अमरोहा सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 51 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 04 मिनट सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 45 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 15 मिनट मुंबई सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 39 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर 12 मिनट हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 20 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 47 मिनट पटना सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 31 मिनट, इफ्तार- 6 बजकर 35 मिनट इंदौर सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 17 मिनट, इफ्तार- 7.10 बजे भोपाल सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 09 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर -05 मिनट जयपुर सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 08 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 14 मिनट अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 29 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 28 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 21 मिनट जानिए कितने बजे होगा 28 मई का रोजा इफ्तार अब वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर से देख मना पाएंगे ईद, नहीं करना होगा चाँद निकलने का इंतज़ार बहुत कुछ सिखाता है बरकतों वाला रमजान का ये पाक महीना