आज से शुरू हुआ रमजान का तीसरा अशरा, जानें सहरी और इफ्तार का समय

आप सभी को बता दें कि आज रमजान का 21वां दिन है. वहीं शहर में लगे हुए लॉकडाउन के चलते किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है और लोग इसका पालन भी कर रहे हैं. वहीं इन दिनों लोग रोजा भी रख रहे हैं. आप सभी जानते ही होंगे रोजा में दिन उगने से पहले भोजन किया जाता है और दिन ढलने के बाद ही कुछ खाते पीते हैं.

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि रमजान के महीने में दो चीजें अहम होती हैं जिनमे पहला सहरी है और दूसरा इफ्तार. वहीँ सहरी दिन में सूरज निकलने से पहले किया जाता है और सहरी करने को सुन्नत कहा जाता है. इसी के साथ दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है इफ्तार. जी दरअसल शाम को सूरज डूब जाने के बाद रोजेदार जब रोजा खोलते हैं तो इसे इफ्तार कहते हैं. आपको बता दें कि इफ्तार को हमेशा खजूर खाकर खोला जाता है. 

15 मई को सहरी और इफ्तार का समय-

21वां रोजा - 15 मई 2020 सहरी - 04:01 इफ्तार -19:08

पानी पीकर रोजा खोल रहे थे बच्चे, पिता से नहीं हुआ सहन दे दी जान

जानिए इस बार कब है ईद उल फितर?

कल है रमजान का मझला रोजा

Related News