रमज़ान का पाक महीना खत्म होने को हैं केवल चार रोज़े के बाद रमज़ान का पाक महीना खत्म हो जाएगा. आज रमज़ान का सबसे ख़ास रोज़ा है. जी हाँ रमज़ान का 26वां सबसे ख़ास और 27वी शब सबसे ख़ास मानी जाती हैं. इन दिनों लोग एतकाफ में जुटे हुए हैं. जी हाँ, इन दिनों कई लोग एतकाफ में जुटे हैं क्योंकि इन रमज़ान के खत्म होने के दस दिन पहले ही कई मुस्लिम लोग एतकाफ में जुट जाते हैं और एतकाफ को पवित्र मानते हैं. रमज़ान के समय जो भी मुसलमान एतकाफ करते हैं वह करीब दस दिन तक मस्जिद में ही रहते हैं वहीँ कहते हैं, वहीँ पीते हैं और वहीँ सोते हैं उन्हें मस्जिद से एक कदम बाहर निकालने की इजाजत नहीं होती और मस्जिद में रहते हुए वह केवल अल्लाह की इबाददत करते हैं. रमज़ान के 26वे रोज़े में कई मस्जिदों में तरावी पूरी हो जाती हैं जी हाँ आज के दिन कई मस्जिदों में लोग तरावी पूरी कर लेंगे और उसके बाद अगले चार दिन तक केवल अल्लाह की इबादत करेंगे. रमज़ान का महीना बुरी चीज़ों से दूर रहने की हिदायत देता है और रमज़ान में लोग केवल अल्लाह का नाम अपनी जुबान पर रखते हैं. ये है रमज़ान का आखिरी सप्ताह, जानिए कुछ ख़ास क्या आप जानते है रमज़ान की 27वीं शबे कदर की रात के बारे में रमज़ान : मुसलमानों की समझ से परे हुआ एतिकाफ और जुमा अलविदा