दिल्ली। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह माहे रमजान संभवतः रविवार से प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि रमजान माह को लेकर चांद दिखाई देने पर ही तारीख तय की जाएगी। मगर माना जा रहा है कि आज चांद दिखाई दे सकता है। गौरतलब है कि चांद दिखाई देने पर ही रमजान की शुरूआत होती है और चांद दिखाई देने पर ही ईद का त्यौहार मनाया जाता है। हालांकि इस मामले में जामा मस्जिद के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक चांद दिखाई नहीं दिया है। ऐसे में कल से रमजान माह की शुरूआत होना कुछ मुश्किल है। मगर रोजा रखने वालों के लिए सहरी का प्रारंभ जरूर कल से हो जाएगा। रमजान माह को मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि इस माह में मुस्लिम धर्मावलंबी सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त से बाद तक की अवधि तक कुछ भी भोजन नहीं लेते। स्थिति यह रहती है कि रमजान माह में मुस्लिम जन जो रोजा रखते हैं उसमें वे करीब पांच समय की नमाज अता करते हैं तो दूसरी ओर दिनभर भोजन तक नहीं करते हैं यही नहीं वे निर्जल रहा करते हैं। रामजान में मुस्लिम धर्मावलंबी रोजे रखते हैं और इसी के साथ वे विभिन्न बुराईयों से स्वयं को दूर रखते हैं।