अयोध्या के विकास को लगे पंख, क्रूज़ से देख सकेंगे आरती, बनेगा रामायण सेल्फी पॉइंट

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ यहां पर पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए नई-नई कवायदें आरंभ करने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इसी क्रम में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरयू नदी में क्रूज बोट (Cruise Boat) से आरती दिखाने की तैयारी की जा रही है. इस योजना का नाम रामायण क्रूज टूर (Ramayana Cruise Tour) रखा जाएगा.

इस संबंध में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कंसल्टेंट कंपनी मैसर्स नोर्डिक क्रूज लाइन्स की तरफ से सरयू नदी पर रामायण क्रूज टूर योजना का प्रजेंटेशन देखा है. तिवारी ने बताया कि सरयू नदी के नया घाट से गुप्तार घाट (Guptar Ghat) तक रामायण क्रूज चलाया जाएगा. क्रूज बोट पर रामचरित मानस और रामकथा यात्रा फिल्म एनिमेशन के जरिए दिखाई जाएगी. बोट का प्लेटफॉर्म भी रामचरित मानस के अनुसार,  विकसित किया जाएगा.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पर्यटकों को संध्या सरयू आरती का अवलोकन व दर्शन क्रूज बोट के जरिए कराया जाएगा. नए घाट पर रामायण काल आधारित सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जाएगा. सिंचाई विभाग सरयू नदी ड्रैजिंग वाटर लेवलिंग कराने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सैलानियों की सहूलियत के लिए ट्रेंड गाइड उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध संस्थान 100 गाइडों का एक नवंबर से ट्रेनिंग भी कराएगा.

लगातार 13वें साल देश के सबसे रईस शख्स बने मुकेश अंबानी, Forbes ने जारी की सूची

जापान निवासियों को सिंगापुर सहित 12 देशों की यात्रा की मिली अनुमति

जानिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में वरिष्ठ नागरिकों को कैसे करना चाहिए निवेश

 

Related News